Sunday, 5 November 2017

ज्ञान का सार


श्रीभक्ति विनोद ठाकुर कहते हैं - "ज्ञान का सार है कि जीवन अनित्य है एवं अनेक विपदाओं से ग्रस्त है । श्रीहरिनाम का पूर्ण आश्रय लेकर के अपने कर्तव्य - कर्मों को करते रहना चाहिए । हरि - नामामृत  का पान करके त्रितापों की जलन को शान्त करें। इस चौदह - भुवनों के ब्रह्मांड में हरिनाम से अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं है।
साधु - संग में दस तरह के नामापराधों से रहित शुद्ध - नाम का कीर्तन ही सांसारिक कष्टों कि निवृति व पूर्णानन्द की प्राप्ति का एक मात्र उपाय है। भक्ति में उन्नति व शाश्वत मंगल लाभ करने के लिए श्रीकृष्ण - विमुख सांसारिक लोगों के प्रतिकूल संग का त्याग करना आवश्यक है। " 

1 comment:

Jai Gurudeva